शब्बीर अहमद, भोपाल। सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामले में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को बचाने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ से दो दर्जन से ज्यादा विधायक मुलाकात करने पहुंचे हैं. इस दौरान पूर्व सीएम के सामने विधायक कांग्रेस के विधायकों को झूठे मुकदमों में फंसाने की बात रखेंगे.
बता दें कि गुरुवार को राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात करने पहुंचे हैं. बैठक में उमंग सिंघार और विधायकों पर दर्ज हो रहे झूठे मुकदमे को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाएगी.
इसे भी पढ़ें ः नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में खुलासा, गिरफ्तार आरोपियों ने उगले कई राज
वहीं कमलनाथ के बंगले पर मिलने पहंचे कांग्रेस विधायकों की बैठक शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक उमंग सिंघार पर हुई एफआईआर मामले पर बैठक में रणनीति बन रही है. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मंत्री के मामले को लेकर कहा कि सरकार इसे राजनैतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. इस बैठक में सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, बाला बच्चन एवं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा समेत दर्जन भर विधायक मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें ः MP में ताऊ ते तूफान ने बदला मौसम का मिजाज, 9 साल बाद मई के महीने में बढ़ी इतनी ठंड
पूरा मामला रविवार शाम का है, हरियाणा के अंबाला की रहने वाली सोनिया भारद्वाज ने पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में आत्महत्या कर ली. महिला पिछले 25 दिनों से वहां रह रही थी. जानकारी के मुताबिक वो यहां आते-जाते रहती थी. महिला ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था. वहीं कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पर महिला की आत्महत्या के मामले में उनके खिलाफ सोमवार को धारा-306 यानी आत्महत्या दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें ः एमपी में कोरोना कर्फ्यू का लोगों ने जमकर किया उल्लंघन, प्रशासन ने 40 दिनों में 18 लाख से अधिक वसूला फाइन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक