बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पीडबल्यू मंत्री राजेश मूणत के सेक्स सीडी केस में आज बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई अधिकारियों की एक टीम आज बिलासपुर हाईकोर्ट में मौजूद थी. हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस दिया है और केस डायरी मांगी है.
वहीं मामले में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा की जमानत याचिका पर अब जनवरी 2018 के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होगी. विनोद वर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई को अगले महीने के लिए टाल दिया गया.
आज सीबीआई अधिकारी बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचे थे, क्योंकि कोर्ट ने सीबीआई को भी पार्टी बनाने के लिए कहा था. गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को तड़के विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था और ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लेकर आई थी.
विनोद वर्मा की गिरफ्तारी को हुए 50 दिन
पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी को 50 दिन पूरे हो गए. फिलहाल वे ज्यूडिशियल रिमांड पर हैं. 20 नवंबर को विनोद वर्मा के रिश्तेदार ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने 15 दिसंबर तक इस पर सुनवाई टाल दी थी और अब फिर से जनवरी के दूसरे हफ्ते तक सुनवाई टाल दी गई है.