राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रभावी वैक्सीनेशन के बाद नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. वहीं महापौर और नगरीय निकाय अध्यक्ष चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि महापौर, अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा.
दरअसल राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने नगरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आज बैठक ली. आयुक्त ने समय सीमा के अंदर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. अब प्रदेश में महापौर और नगरीय निकाय अध्यक्ष का चुनाव जनता नहीं पार्षद चुनेंगे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और वैक्सीनेशन की स्थिति के मद्देनजर वर्तमान में आम निर्वाचन करवाया जाना संभव है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले से ही आम निर्वाचन बहुत लेट हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पहले नगरीय निकायों के निर्वाचन करवाए जाएंगे. नगरीय निकायों में बनने वाले स्ट्राँग रूम में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें. कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन हर स्तर पर किया जाए.
इसे भी पढ़ें : सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए आज खुशी के साथ गम भी, तीनों दत्तक पुत्रियों का करेंगे कन्यादान
प्रदेश में जानकारी दी कि प्रदेश में कुल 407 नगरीय निकाय हैं. इनमें से 347 में आम निर्वाचन कराए जाना है. दो चरण में मतदान होगा. प्रथम चरण में 155 और दूसरे चरण में 192 नगरीय निकायों में मतदान कराया जाएगा. महापौर/अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा. इन 347 नगरीय निकायों में सभी 16 नगर निगम शामिल हैं. कुल 19 हजार 955 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. कुल अभी 60 नगरीय निकायों का कार्यकाल बाकी है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को हो चुका है. नगरीय निकायों में मतदान ई.व्ही.एम. से कराए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : यहां हाई प्रोफाइल परिवार के 2 नाबालिग लापता, पुलिस की तलाश जारी
पंचायत आम निर्वाचन 3 चरण में करवाए जाएगे. त्रि-स्तरीय पंचायतों में पंच के 3 लाख 77 हजार 551, सरपंच के 23 हजार 912, जनपद पंचायत सदस्य के 6 हजार 833, जिला पंचायत सदस्य के 904, उप सरपंच के 23 हजार 912, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के 313 और जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के 52 पदों का निर्वाचन कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट, कोरोना मुक्त हुआ हमीदिया अस्पताल
खरीद-फरोख्त के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली पर आई बीजेपी
चुनाव आयुक्त के निर्देश के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, खरीद फरोख्त के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली पर बीजेपी आई है. उन्होंने कहा कि ये जानते हैं कि सीधा चुनाव लड़ा तो दमोह विधानसभा जैसे परिणाम आएंगे. शर्मा ने आगे कहा कि कोरोनाकाल को देखकर जनता चुनाव करेगी, इसलिए अब अप्रत्यक्ष प्रणाली पर आ गए हैं. चुनाव जीतने वाले पार्षदों को खरीदेंगे. उन्होंने कहा, खरीद-फरोख्त कर जैसे कमलनाथ की सरकार गिराकर बीजेपी की सरकार बनाई. नगरीय निकाय चुनाव में भी वही करेंगे.
आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष प्रणाली का ड्राफ्ट कमलनाथ सरकार लेकर आई थी, जिसका बीजेपी ने विरोध किया था. उस समय बीजेपी ने मांग की थी कि चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से हों. इसके बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था.
इसे भी पढ़ें : MP के वित्त मंत्री का बयान, कहा- सरकार का खजाना खाली, चवन्नी भी नहीं है!
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक