कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को नगर निगम में दबिश देकर अतिक्रमण दल के प्रभारी उमेश सोनी और पंकज केवट को 10 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. प्रभारी उमेश सोनी ने एक मकान की एक मकान की डेढ़ फीट अवैध हिस्सा न तोड़ने के एवज में 25 हजार रुपए मांग की थी.
इसे भी पढ़ें : International Tiger Day: टाइगर स्टेट में बढ़ रही बाघों की संख्या, देश भर में बांधवगढ़ की बादशाहत बरकरार
दरअसल, चेरीताल के रहने दुर्गेश निवासी ने अपने घर का डेढ़ फीट अवैध निर्माण बढ़ा रखा है. जिसे तोड़ने की शिकायत मिलने पर अतिक्रमण दल के प्रभारी उमेश सोनी ने कार्रवाई न करने के एवज में 25 हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन पीड़ित ने 10 हजार रुपए में डील तय की और इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को भी दे दी.
इसे भी पढ़ें : एमपी के इस जू में हैं ब्लैक, व्हाइट और येलो टाइगर, देख कर हो जाएंगे रोमांचित
इस दौरान दुर्गेश ने रिश्वत देने बाबू के पास पहुंचा था. वहीं शिकायतकर्ता के साथ लोकायुक्त की टीम भी पहुंची. पैसे लेने के लिए उमेश ने पंकज केवट को भेजा था. जहां दुर्गेश ने 10 हजार रुपए पंकज को दिए, वहां मौजूद लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया. इसके बाद दल प्रभारी उमेश सोनी को टीम ने पकड़ लिया. फिलहाल लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : गहना चमकाने के नाम पर ठगी करने वालो गिरोह पकड़ाया, गुजरात सहित कई राज्यों में कर चुके हैं ठगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक