हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय देश का दूसरा ऐसा जू बन चुका है, जहां यलो,ब्लैक और व्हाइट टाइगर है। वर्ल्ड टाइगर डे के मौके पर ब्लैक टाइगर को पिंजरे से निकालकर बाड़े में छोड़ा गया। ब्लैक टाइगर को उड़ीसा के नंदन कानन जू से लाया गया। ब्लैक टाइगर आने के साथ ही इंदौर जू में तीनों रंग के टाइगर का कुनबा पूरा हो चुका है। इंदौर जू में लगातार एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नए-नए वन्य प्राणियों को लाया जा रहा है। जिसके तहत जल्द ही जेब्रा भी देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : International Tiger Day: टाइगर स्टेट में बढ़ रही बाघों की संख्या, देश भर में बांधवगढ़ की बादशाहत बरकरार

अधिकारियों के मुताबिक इंदौर जू में वन्य प्राणियों की संख्या में तेजी से इजाफा किया जा रहा है। अन्य चिड़ियाघर के मुकाबले यहां वन्य प्राणियों की ब्रीडिंग तेजी से होती है। जिसका फायदा एक्सचेंज प्रोग्राम में होता है और हमें नए-नए वन्य प्राणी मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में जू नए स्वरुप में नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें : CM शिवराज के विधानसभा में अमानक मूंग खरीदी का मामला, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार पर लगाए ये आरोप

बता दें कि 29 जुलाई यानि कि आज के दिन अंतर्राष्ट्रीय टाइगर डे मनाया जाता है। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट भी कहा जाता है। गौरतलब है कि 31 जुलाई 2019 को जारी हुए राष्ट्रीय बाघ आंकलन रिपोर्ट 2018 के अनुसार 526 बाघों के साथ मध्यप्रदेश ने प्रतिष्ठित ‘टाइगर स्टेट’ का अपना खोया हुआ दर्जा कर्नाटक से आठ साल बाद फिर से हासिल किया है।

इसे भी पढ़ें : गहना चमकाने के नाम पर ठगी करने वालो गिरोह पकड़ाया, गुजरात सहित कई राज्यों में कर चुके हैं ठगी