दतिया, रवि। मध्य प्रदेश में कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. वहीं दतिया में प्रभावित क्षेत्रों में जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद बाढ़ के बीच खुद फंस गए.
इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ से मचा हाहाकार, CM शिवराज सिंह ने किया हवाई सर्वेक्षण
दरअसल, नरोत्तम मिश्रा जिले का हवाई दौरा कर रहे थे. इस दौरान वे कोटरा गांव में एक घर में कुछ लोगों को फंसे हुए देखा तो खुद घर की छत पर नीचे उतर गए. जिसके बाद वहां से सभी को सुरक्षित निकलवा. लेकिन गृहमंत्री फंस गए. हालांकि बाद में हेलीकॉप्टर के जरिए राहव एवं बचाव कार्य की टीम ने उनका रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया.
इसे भी पढे़ं : खाकी ने पेश की मिशाल, बाढ़ में देवदूत बनी पुलिस ने 60 से अधिक लोगों का ऐसे किया रेस्क्यू
बता दें कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज यानी बुधवार को सुबह से ही दतिया और डबरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई और बोट के जरिए दौरा कर रहे हैं. जहां उन्होंने दतिया की नदियों में बढ़ रहे जलस्तर का जायजा भी लिया है. इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनके भोजन-आवास की समुचित व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सिंध नदी में बाढ़ के चलते नदी के किनारे स्थित गांव बुरी तरह प्रभावित है. सेना और वायुसेना बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.
इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक