सुनील शर्मा, भिंड। भिंड जिले में कहर बरपाती सिंध नदी ने 2 दर्जन से अधिक गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है. कई गांवों में सैकड़ों लोग बाढ़ के बीच फंस गए हैं. जिनको निकालने के लिए प्रशासन रेस्क्यू अभियान चला रहा है. वहीं रोन थाना क्षेत्र में फंसे 60 लोगों कि जिंदगियों को बिना संसाधन के थाना प्रभारी ने बचा ली.

इसे भी पढे़ं : गृहमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य का लिया जायजा, लोगों से की मुलाकात

दरअसल, रोन थाना इलाके के इंदुरखी गांव में अचानक सिंध नदी का पानी भर जाने के चलते पूरा गांव बाढ़ की चपेट में आ गया. जिससे लोग बाढ़ के पानी में गांव में फंस गए. वहीं बाढ़ की सूचना मिलते ही रोन थाना प्रभारी उदय भान सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों को बाढ़ में फंसे हुए देखते ही पानी में उतर कर तैरते हुए ग्रामीण तक पहुंचे. जिन्हें रस्सी बांधकर बाढ़ से 60 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ से मचा हाहाकार, CM शिवराज सिंह ने किया हवाई सर्वेक्षण

आपको बता दें कि बीते 26 जून को भिंड शहर के गौरी तालाब पर एसडीआरएफ और होमगार्ड टीम ने बाढ़ में फंसे लोगों को बिना संसाधन के किस प्रकार रेस्क्यू किया जा सकता है. इसकी नजीर पेश की गई थी. जिसमें पुलिस और आम लोगों को बताया गया था कि संसाधन नहीं होने पर भी लोगों को किस प्रकार बचाया जा सकता है. आज वह सब रोन थाना प्रभारी उदय भान सिंह ने कर दिखाया. बिना संसाधनों के बाढ़ में फंसे 60 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश