कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में प्रशासन ने शराब दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए शहर की 7 शराब दुकानों के लाइसेंस 5 दिन के लिए सस्पेंड कर दिए हैं. जिसमें 1 देशी और 6 विदेशी शराब दुकान शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाए जा रहे खाने के पैकेट, CM ने कहा- पिछले 70 सालों में नहीं देखी ऐसी तबाही

दरअसल, प्रशासनस को लंबे समय से शराब अधिक दामों पर बेचने की शिकायत मिल रही थी. तय कीमत से ज्यादा दाम वसूले जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस द्वारा की जांच में ठेकेदारों की मनमानी सामने आने पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कार्रवाई करते हुए छह शराब दुकानों के लाइसेंस पांच दिनों के लिए निरस्त कर दिए.

इसे भी पढे़ं : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद गृहमंत्री ने साझा किया अनुभव, कहा- आंखों में पानी लाने वाली स्थिति है

बताया जा रहा है कि 5 दिनों के लिए लाइसेंस निरस्त होने के बाद करीब 35 करोड़ रुपए का ठेकेदारों को नुकसान होगा. इन दुकानों में 1 देशी और 6 विदेशी शराब की दुकान शामिल है. जिनके लाइसेंस निरस्त किए गए हैं.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश