आलोक श्रीवास्तव, शाजापुर। मध्य प्रदेश अन्न उत्सव कार्यक्रम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली प्रदेश के मंत्री और जनता को संबोधित किया. इसी बीच शाजापुर जिले में मनाए जा रहे अन्न उत्सव कार्यक्रम के बीच बिजली गुल हो गई. जिससे मौजूद बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज का उद्बोधन नहीं सुन पाए.
इसे भी पढ़ें : ‘अन्न उत्सव’ में राशन के लिए लाइन में लगा बुजुर्ग गश खाकर गिरा, नहीं आई एंबुलेंस, निगम की लोडिंग गाड़ी से भेजा घर
दरअसल शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पूरे प्रदेश में अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सभी जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्री सहित बीजेपी नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन शाजापुर जिले में मनाएं जा रहे अन्न उत्सव में पीएम मोदी के भाषण के दौरान बिजली गुल हो गई. जिससे कार्यक्रम स्थगित हो गया. वहीं योजना के तहत मिलने वाले राशन के लिए हितग्राहियों में धक्का-मुक्की और भगदड़ मच गई.
इसे भी पढ़ें : यहां ‘अन्न उत्सव’ हुई भारी लापरवाही: कई जगह फेल हुआ सर्वर तो कहीं उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, ग्रामीणों ने लगाए ‘दाल दो’ के नारे
बता दें कि जिले में स्थानीय नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में अन्न महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम स्थल पर बिजली गुल हो जाने से कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई. हितग्राहियों के लिए राशन वितरण के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं हुआ. भीड़ लगाकर हितग्राहियों को खड़ा किया गया, जिसके चलते हितग्राहियों में धक्का-मुक्की हो गई और वहां भगदड़ की स्थिति बन गई.
इसे भी पढ़ें : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक