कुमार इंदर, जबलपुर। मंदसौर, इंदौर सहित कई जिलों में नकली शराब बेचे जाने के बाद अब जबलपुर जिले में तय दरों से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होने पर सहायक आबकारी आयुक्त एसएन दुबे को निलंबित कर दिया गया है।
जबलपुर में देशी और विदेशी शराब को तय कीमत से 10 से 40 रुपए तक ज्यादा दाम पर बेचा जाने की लगातार मिल रही शिकायत के बाद वाणिज्य कर विभाग ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया था।
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : 15 अगस्त पर पाक की नापाक साजिश, साइबर पुलिस का खुलासा, डिजिटल और प्रिंट मीडिया पर हो सकता है हमला, जानिये क्या है मामला
टीम के सदस्य ग्राहक बनकर अलग-अलग देशी विदेशी शराब दुकान पहुंचे और उन्होंने शराब का 180 एमएल का पौव्वा खरीदा। शिकायत के मुताबिक खरीदी गई शराब में उनसे 10 से 40 रुपये तय कीमत से ज्यादा लिए गए। शराब खरीदने के दौरान उन्होंने खुफिया कैमरों से दुकान के कर्मचारियों से की गई बातचीत को भी रिकॉर्ड किया। टीम ने जांच रिपोर्ट वाणिज्य कर आयुक्त को सौंपा।
इसे भी पढ़ें ः 15 अगस्त पर प्रदेश में हाई अलर्ट, सख्त चेकिंग के बीच संदिग्धों से पूछताछ
जिसके बाद सहायक जिला आबकारी आयुक्त एसएन दुबे को निलंबित कर दिया गया है। दुबे को निलम्बन अवधि में ग्वालियर मुख्यालय अटैच गया है। आपको बता दें हाल ही में सहायक आबकारी आयुक्त पर EOW ने भी एफआईआर दर्ज की थी।
इसे भी पढ़िये ः MP में बिजली चोरी रोकेंगे अब ‘विद्युत प्रहरी’, पहले इन 6 जिलों में लागू होगा पायलट प्रोजेक्ट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक