शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए ऊर्जा विभाग ने प्लान तैयार किया है। प्रदेश में अब ‘विद्युत प्रहरी’ बिजली चोरी रोकेंगे और पुराने बिलों की राशि भी वसूलेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले 1 साल के लिये 6 जिलों में यह योजना लागू की जाएगी।

इसे भी पढ़ें ः 15 अगस्त पर प्रदेश में हाई अलर्ट, सख्त चेकिंग के बीच संदिग्धों से पूछताछ

इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर इस राज्य के सभी जिलों में लागू किए जाने की योजना है। यह पायलट प्रोजेक्ट ‘विद्युत प्रहरी’ अभी जिन 6 जिलों में बतौर प्रयोग शुरु किया जा रहा है उनमें भिंड, मुरैना, आगर, शाजापुर, टीकमगढ़, छतरपुर शामिल है।

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : 15 अगस्त पर पाक की नापाक साजिश, साइबर पुलिस का खुलासा, डिजिटल और प्रिंट मीडिया पर हो सकता है हमला, जानिये क्या है मामला

इस पायलट प्रोजेक्ट ‘विद्युत प्रहरी’ में स्थानीय युवकों को जिम्मेदारी दी जाएगी। यह योजना ऐसे ट्रांसफार्मर पर लागू होगी जहां विद्युत विभाग को 60 फीसदी से ज्यादा नुकसान हो रहा है।

इसे भी पढ़ें ः MP में सरकारी नौकरियों पर सीधी भर्ती का रास्ता साफ, सरकार ने लगी रोक हटाई