इमरान खान, खंडवा। खंडवा में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों में जुटे स्वास्थ्य विभाग की चिंता वायरल बुखार और डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ा दी है. जिले में चार दिन में डेंगू के 4 नए मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक 31 मरीजों में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. सभी मरीजों में क्लासिक डेंगू के लक्षण मिले हैं. अभी तक डेंगू वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. डेंगू की रफ्तार रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर सर्वे और पानी की जांच शुरू कर दी हैं.
इसे भी पढ़ें ः मप्र के इस जिले में तेजी सेसे बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, 700 के करीब पहुंची मरीजों की संख्या
जिले में डेंगू के 11 मामले सामने आए हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों 22 केस आए हैं. खालवा, जावर, हरसूद और मुंदी शामिल हैं. शहर के पाश इलाकों से लेकर निचली बस्तियों तक संक्रमण पैर पसार रहा है. इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा घरों और प्रतिष्ठानों में सर्वे किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें ः MP में अब भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं, ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपने बंगले के बाहर लगाई शिकायत पेटी
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को साफ पानी ढ़क कर रखने की सलाह दे रहे. जहां पानी में जमा लार्वा दिख रहा है. उसे तत्काल फेका जा रहा है. वहीं बारिश का मौसम होने के कारण शहर में जल निकासी के अभाव में जगह-जगह पानी का भराव संक्रामक बीमारियों को बुलावा दे रहा है. डेंगू के 31 मरीजों में सभी में क्लासिक डेंगू के लक्षण मिले हैं. अभी हेमरेजिक लक्षण सामने नहीं आए है. इससे अभी तक किसी मरीज की मौत डेंगू की वजह से नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें ः तहसीलदार हुआ हमलावर, मुआवजे की मांग करने गए किसान पर मोबाइल से किया वार
जिला महामारी अधिकारी और प्रभारी मलेरिया अधिकारी डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि अभी तक 31 मरीजों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें 11 मरीज शहरी क्षेत्र के और 22 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे करवाया जा रहा है. जिला अस्पताल में प्रतिदिन संदिग्ध मरीजों की एलिजा जांच हो रही है. विभाग संक्रमण रोकने के लिए सजग है. घरों के अंदर साफ पानी को ढक कर रखे, बुखार, जोड़ों में दर्द जैसी तकदीर होने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में बताएं.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार