सीएम केजरीवाल ने डॉ अमित सिंह की पत्नी मनमीत अलंग से की मुलाकात
डॉ अमित सिंह दायमा की पत्नी मनमीत अलंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान मृतक डॉक्टर की पत्नी के साथ उनकी मां और बच्चा भी साथ में थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉ अमित सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि डॉ अमित ने कोरोना के दौरान लगातार ड्यूटी की और पूरी लगन से कोरोना मरीजों की सेवा की. उन्होंने कहा कि वे उनके परिवार से आज मिले और परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 10 लाख रुपए का चेक सौंपा. ये हमारी तरफ से मदद का एक छोटा सा प्रयास है.
कार्डियक अरेस्ट से गई थी डॉ अमित की जान
डॉ अमित सिंह दायमा स्वामी विवेकानंद अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में अनुबंध के आधार पर वरिष्ठ रेजिडेंट के रूप में तैनात थे. वे कोरोना की ड्यूटी पर थे और इस दौरान ही उन्हें 13 मई 2021 को कार्डियक अरेस्ट का अटैक आया था. उन्हें हरियाणा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. वह कोरोना काल के दौरान लगातार ड्यूटी कर रहे थे और पूरे लगन के साथ कोरोना मरीजों की सेवा की. परिवार में कमाने वाले वह अकेले थे. उनके परिवार में पत्नी, मां और एक बच्चा हैं. परिवार किराए के मकान में रहता है.
बता दें कि दिल्ली के विकासपुरी एरिया निवासी डॉ अमित सिंह दायमा स्वामी विवेकानंद अस्पताल में अनुबंध पर वरिष्ठ रेजिडेंट के तौर पर तैनात थे. उन्होंने कोविड-19 काल में लगातार ड्यूटी की थी. इस दौरान उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से ड्यूटी कर सभी को प्रभावित किया था. कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनका निधन हो गया. उनकी पत्नी मनमीत अलंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आर्थिक मदद करने का अनुरोध किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पारिवारिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए मानवीय आधार पर सहानुभूतिपूर्वक मामले पर संज्ञान लिया और आर्थिक मदद दी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक