हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का आज इंदौर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान में अलग अंदाज में दिखे. जहां जीतू पटवारी फोटोग्राफर बन गए. वे कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान फोटो खींचते हुए नजर आए. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाषण के दौरान गाड़ी पर चढ़कर उन्होंने फोटो खींची.

इसे भी पढ़ेः भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को CM शिवराज कर रहे सम्मानित, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #ChakDeMP

दरअसल, कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुए केस और जिलाबदर की कार्रवाई के विरोध में आज इंदौर में कांग्रेस ने संभागायुक्त कार्यालय का घेराव किया. इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधो, संजय शुक्ला और कई बड़े नेता प्रदर्शन में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ेः BJP ST मोर्चे की बैठक में दिखा आदिवासी संगठनों खौफ, CM शिवराज ने भीम आर्मी-जयस को बताया षडयंत्रकारी

बता दें कि इंदौर में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुए केस और जिलाबदर की कार्रवाई को वापस लेने के लिए कांग्रेस के नेता कुछ दिन पहले कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा से मुलाकात भी कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेसजनों की इस मांग का निराकरण नहीं हुआ है. जिसके चलते अब कांग्रेस मंगलवार को रैली निकाली. कांग्रेस के इस रैली में करणी सेना भी कांग्रेस नेता राजू भदौरिया के समर्थन में प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ेः मप्र में सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई सरकार, जानिए किस जिले के कलेक्टर और कमिश्नर ने मारी बाजी

वहीं कांग्रेस द्वारा संभागायुक्त ऑफिस के घेराव के दौरान कई कांग्रेसी नेताओं की जेब भी कट गई. कई नेताओं के रैली में मोबाइल चोरी हो गए. इसके अलावा कांग्रेस की इस रैली पर प्रशासन ने कार्रवाई भी की है. एमजी रोड थाने में कांग्रेस नेताओं पर ज्ञापन देने की अनुमति लेकर रैली न निकालने, यातायात बाधित करने, शांतिभंग की कोशिश करने पर एफआईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ेः  विवादित बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी, कांग्रेस बोली- भाजपा नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा