नई दिल्ली। रामायण सिर्फ एक धार्मिक पुस्तक नहीं, बल्कि हिंदुओं के जीवन का अहम हिस्सा है. रामायण की चौपाईयां जीवन का मर्म सिखाती हैं. भगवान राम के प्रति लोगों की श्रद्धा अद्भुत है. उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है. वहीं इस पर आधारित रामलीलाएं हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं. कई पीढ़ियों से यह संस्कारों को अगली पीढ़ी में पहुंचाने का माध्यम भी रही हैं. ऐसे में जब दिल्लीवासियों को ये पता चला कि 180 से भी ज्यादा समय से आयोजित हो रही रामलीला इस साल नहीं हो पाएगी, तो वे बहुत निराश हो गए.
बहू सिमरन को अपने लिए लकी मानते हैं चन्नी, रिश्ता तय होते ही बने थे मुख्यमंत्री
लोग अब उन दिनों को याद कर रहे हैं, जब लोग पूरे परिवार के साथ इसे देखने जाया करते थे. आजादी की लड़ाई के दौरान तो ये लोगों को प्रेरित करने का काम करती थी. लेकिन इस साल श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित होने वाली रामलीला का आयोजन नहीं होगा. चांदनी चौक (Chandni Chowk) में आयोजित होने वाली यह रामलीला 180 वर्ष से भी ज्यादा समय से हर साल होती आई है.
केजरीवाल सरकार का डेंगू विरोधी महा अभियान, दिल्ली के सभी दुकानदारों ने लिया हिस्सा
पिछले साल भी कोविड-19 के चलते रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस साल स्थितियां काबू में होने पर सभी को उम्मीद थी कि वे रामलीला का लुत्फ लेंगे. श्री रामलीला कमेटी का कहना है कि अधिकारियों ने रामलीला उत्सव के लिए अनुमति बहुत देर से दी, जिसके कारण इस बार भी आयोजन संभव नहीं हो पाया. दरअसल रामलीला की तैयारी के लिए एक महीने से भी ज्यादा का समय लगता है.
दिल्ली: आज से खेतों में निःशुल्क बायो डि-कंपोजर घोल के छिड़काव की शुरुआत
चांदनी चौक की रामलीला मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के शासनकाल में शुरू हुई थी. रामलीला सवारी और उत्सव चांदनी चौक से अजमेरी गेट तक होता था. लेकिन पिछले साल कोविड के चलते और इस साल परमिशन मिलने में देरी के कारण दिल्ली और आसपास के लोग इस भव्य रामलीला के दर्शन नहीं कर पाए.
हे मां! अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजोः नशे में धुत पिता ने 10 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने 29 सितंबर को ही कोविड से जुड़े जरूरी मानदंडों, जैसे 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी का पालन करते हुए रामलीला के मंचन की मंजूरी दे दी थी, लेकिन आयोजकों को उत्सव के लिए अलग से अनुमति लेनी थी.
‘King Is Back’; Virat Kohli Tweets After MS Dhoni’s Knock
कमेटी के महासचिव राजेश खन्ना और श्री रामलीला कमेटी के अन्य सदस्यों का कहना है कि इतिहास में सिर्फ तीन बार ही ऐसा हुआ है, जब रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया. पिछले वर्ष कोविड के कारण रामलीला नहीं हो पाई और इस वर्ष भी अनुमति मिलने में देरी के कारण ऐसा हुआ. इसके अलावा 1947-48 में देश के बंटवारे के दौरान रामलीला का मंचन नहीं हो पाया था. यह दिल्ली की सबसे पुरानी रामलीला है, जिसे मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का भी समर्थन हासिल था. आमतौर पर रामलीला का आयोजन नवरात्र के पहले दिन से शुरू होता है, इस बार 7 अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू होना था.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें