कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में रबी फसल की बुआई से ठीक पहले खाद का सकंट गहरा गया है. प्रदेश में खाद का संकट विकराल रूप लेता जा रहा है. किसान खाद के लिए परेशान हैं. साथ ही खाद की प्रदेश में कालाबाजारी भी शुरु हो गई है. इसी बीच ग्वालियर में कृषि विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जिले से बाहर ले जाई जा रही 82 बोरी खाद जब्त की है.
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: खंडवा रेलवे स्टेशन से 3 करोड़ 20 लाख रुपए के साथ 2 आरोपी गिफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
दरअसल, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास एम के शर्मा को खाद की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. रायरू फार्म मुरैना रोड स्थित रोहित व मोहित जैन की खाद दुकान से खाद को दूसरे जिले में खुर्द बुर्द की सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मौके से डीएपी और यूरिया की 42-42 बोरी मुरैना जिले से बाहर भेजे जाने से पहले ही बरामद की है.
इसे भी पढ़ेः BREAKING: यहां दीवार फांदकर जेल से फरार हुए 3 कैदी, तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि हर जिले के विभाग द्वारा खाद का कोटा निर्धारित होता है, जिसे दूसरे जिले में भेजना अवैध होता है. खाद की अवैध बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ विभागीय प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुरानी छावनी पुलिस थाना में भी प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक