नई दिल्ली. कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 24.06 करोड़ हो गए है. इस महामारी से अब तक कुल 48.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 6.61 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.

 यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 240,658,812, 4,898,374 और 6,617,433,262 हो गई है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों 44,933,336 और 724,317 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,067,719 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,644,464), यूके (8,488,665), रूस (7,870,529), तुर्की (7,630,133), फ्रांस (7,189,566), ईरान (5,784,815), अर्जेंटीना (5,272,551), स्पेन (4,984,386), कोलम्बिया (4,981,532), इटली (4,717,899), जर्मनी (4,382,019), इंडोनेशिया (4,234,758) और मैक्सिको (3,755,063) है.

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है. उनमें ब्राजील (603,282), भारत (452,124), मेक्सिको (284,321), रूस (219,342), पेरू (199,816), इंडोनेशिया (142,952), यूके (138,997), इटली (131,541), कोलंबिया (126,865), ईरान (124,075), फ्रांस (118,183) और अर्जेंटीना (115,666) शामिल हैं.

खा लें सुबह सिर्फ एक अनार, फिर देखें इसके चमत्कारिक फायदे

CG BREAKING: अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट, तफ्तीश में जुटी पुलिस…

फोर्ब्स की लिस्ट में Rashmika Mandanna टॉप पर, सामंथा, विजय देवरकोंडा और यश को छोड़ा पीछे

Bigg Boss 15 की Miesha Iyer की Photos आपको घायल कर देगी…