बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर का तबादला ​कर दिया गया है. दिवाकर का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट किया गया है. इनके तबादले के पीछे प्रशासनिक कारण बताया जा रहा है. इनके तबादले के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अनुशंसा की थी.

आपको बता दें कि बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन का गुरुवार को तबादला हो गया था. राधाकृष्णन आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाये गये हैं. इस तबादले के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि सीनियर जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को यह जिम्मेदारी मिल सकती है. लेकिन इसी बीच दिवाकर का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट कर दिया गया .

गौरतलब है कि जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने 1992 में शासकीय अधिवक्ता के रूप में मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व किया. दिवाकर को 2005 में उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किया गया. वे सात सालों तक मध्यप्रदेश राज्य विधिक परिषद के सदस्य रहे तथा पांच साल तक छत्तीसगढ राज्य विधिक परिषद के सदस्य रहे. उन्होंने 31 मार्च 2009 को बिलासपुर स्थित उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया.