रायपुर. राजधानी रायपुर का एक निजी अस्पताल मृतक के परिजनों के खिलाफ मानहानि का केस करने की तैयारी कर रहा है.
अस्पताल का आरोप है कि गर्भवती की मौत के बाद न केवल अस्पताल को बदनाम करने मीडिया को गलत जानकारी दी, बल्कि अस्पताल प्रबंधन से कथित रूप से पैसों की भी डिमांड की.
पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर के साईं बाबा अस्पताल का है. यहां आज एक गर्भवती महिला की डिलीवरी से पहले ही मौत हो गई. अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि मीडिया में ऐसी कुछ खबरें प्रकाशित की जा रही है, जिसमें ये कहा गया है कि अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से महिला की मौत हो गई है. अस्पताल ने दावा किया है कि ये पूरी तरह गलत है और इसके लिए वे किसी भी प्रकार की जांच के लि तैयार है.
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक मरीज को pregnancy-induced hypertension (प्रेगनेंसी के कारण होने वाले रक्तचाप का बढ़ जाना) की परेशानी थी. जिसका इलाज चालू था मरीज 1 दिन पहले भर्ती अस्पताल में हुई और उसे ऑपरेशन की सलाह दी गई किंतु मरीज ने यह कहकर ऑपरेशन के लिए मना कर दिया कि उसके रिश्तेदार अभी उपलब्ध नहीं है. सुबह मरीज को बीपी अथवा रक्तचाप बढ़ने के कारण झटके आने लगे और मरीज को बचाने की सारी कोशिशें फेल हो गई.
डॉक्टरी पुस्तकों में पहले से ही वर्णित है कि ऐसे मरीज को जान का खतरा रहता है, अस्पताल ने खुद से होकर पास के पुलिस स्टेशन में मरीज के बारे में जानकारी दी है. मरीज के रिश्तेदारों ने कुछ पैसे की मांग अस्पताल से करी, तथा मरीज के रिश्तेदारों ने पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया. जिसके बाद अब अस्पताल कोर्ट में मानहानि का केस दाखिल करने की तैयारी कर रहा है.