रायपुर. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे भूपेश कैबिनेट की बैठक होनी है. ये बैठक मुख्यमंत्री निवास में होने वाली है. इस बैठक में संभवतः 32 बिंदुओं पर चर्चा होगी. बैठक की सबसे खास बात ये है कि इसमें प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम किए जाने की चर्चा हो सकती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वाणिज्य विभाग के उस प्रस्ताव पर चर्चा होगी जिसमें पेट्रोल और डीजल पर 1 से 3% वैट में कमी का प्रस्ताव है. हालांकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की दर पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम है. वहीं डीजल की दर अन्य कई पड़ोसी राज्यों से ज़्यादा है.

इस बैठक में एड्समेटा एनकाउंटर रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी. वहीं सरगुजा बस्तर संभाग और कोरबा जिले के कनिष्क बोर्ड को मिलेगी 2023 तक की मंजूरी भी मिल सकती है.

साथ ही सहकारी समितियों के सुखत से नुकसान पर भी चर्चा होने की संभावना है. सहकारी कर्मचारी की मांगों, स्कूल पूर्ण रूप से खोलने, धान खरीदी और शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा के बाद कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक