रायपुर. गणतंत्र दिवस पर इस साल फिर रायपुर रोमांचित होगा. रोमांचकारी पुलिस परेड का आज फाइनल रिहर्सल पूरा हो गया. पुलिस परेड परंपरा के अनुसार इस साल झारखण्ड की पुलिस टुकड़ी राजधानी की परेड का गौरव बढ़ाएगी. पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस की हर पैरामीटर पर तैयारी पूर्ण हो चुकी है. साथ ही रायपुर के चौक-चौराहों पर आजादी के तराने गूंजने लगे हैं. रायपुर के लोग हर बार की तरह पुलिस लाइन की भव्य परेड देखने को रोमांचित हैं और उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आज बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में सुबह-सुबह का दृश्य बिल्कुल गणतंत्र दिवस की शानो-शौकत से लबरेज था. दरअसल आज 26 जनवरी की परेड के लिए फाइनल रिहर्सल किया जा रहा था. आज का रिहर्सल पूर्ण गणवेश में निर्धारित किया गया था. सभी अधिकारियों ने इस रिहर्सल में शामिल होकर जवानों का उत्साह बढ़ाया. मार्च पास्ट के दौरान स्कूली बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. आज के फाइनल रिहर्सल में शौर्य पुरस्कार विजेता भी शामिल हुए.
बीते कई दिनों से स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी जमकर प्रैक्टिस कर रहे थे. बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी आज फाइनल प्रस्तुति की गई. बच्चे अपने कला-कौशल सबके सामने दिखाने को अब 26 जनवरी की सुबह का इंतजार कर रहे हैं. हाँ ! और आप भी तो हर साल की तरह बच्चों के कार्यक्रम देखने के लिए उत्सुक होंगे ही. आपके इंतजार का पल काफी नजदीक है. पुलिस जवानों की रिदम के साथ परेड और बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति इस साल फिर आपको देशभक्ति के गौरव से लबरेज कर देगी.