IPL 2024, LSG vs RR: आईपीएल 17 में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे है. आज के दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.

बता दें कि मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स 8 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. राजस्थान ने अपने 8 में से 7 मैच जीते हैं और वह टॉप पर मौजूद है. इससे पहले दोनों टीमें इस सीजन जब एक दूसरे से भिड़ी थीं तो यह दोनों का सीजन का ओपनिंग मैच था, जिसमें रॉयल्स की टीम ने अपने घर में लखनऊ को 20 रनों से मात दी थी. ऐसे में आज लखनऊ की टीम अपने घर में इस हार का बदला लेना चाहेगी. आइए मैच से जुड़े कुछ अहम आकड़ों पर डालते है एक नजर.

बता दें कि मौजूदा सीजन में राजस्थान के टॉप थ्री बैटर जबरदस्त फॉर्म में हैं. पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल नें भी शानदार शतक लगातकर फॉर्म में लौटने का संकेत दिया. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट शानदार लय में हैं. लखनऊ के बल्लेबाजों के सामने ट्रेंट बोल्ट सबसे बड़ी चुनौती होंगे. वहीं लखनऊ की बात की जाए तो कप्तान केएल राहुल लगातार अच्छा कर रहे हैं. हालांकि, लखनऊ की बल्लेबाजी मीडिल ऑर्डर में जरूर संघर्ष कर रही है, लेकिन पिछले मैच में मार्कस स्टोइनिस की पारी ने टीम की इस समस्या को भी दूर कर दिया. स्टोइनिंस के फॉर्म में आने से लखनऊ की बल्लेबाजी राजस्थान के टक्कर की नजर आ रही है. गेंदबाजी में यश ठाकुर और मोहसिन खान अच्छा कर रहे हैं. इस मुकाबले में स्पीडस्टार मयंक यादव की वापसी हो सकती है. यही कारण है कि यह मुकाबला टक्कर का होने वाला है.

Ekana-Stadium-Lucknow

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. मैदान बड़ा है और गेंद सीधे बल्ले पर आती है. लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं. अगर शुरुआत में तेज गेंदबाजों ने विकेट नहीं लिए तो फिर उनके लिए सफलता हासिल करना मुश्किल हो सकता है.

लखनऊ बनाम राजस्थान हेड टू हेड

लखनऊ बनाम राजस्थान के बीच हेड टू हेड मैच के रिकार्ड्स की बात की जाए तो इसमें राजस्थान रॉयल्स रॉयल्स का पलड़ा भारी है. अब तक 4 बार दोनों टीम आपस में भिड़ चुकी है जिसमें से 3 मुकाबला राजस्थान ने जीता है और केवल एक मुकाबले में लखनऊ को जीत मिली है.

लखनऊ और राजस्थान दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाएंट्स

क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल/काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मैट हेनरी/मोहसिन खान, यश ठाकुर.

इम्पैक्ट सब: मयंक यादव.

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट सब: जोस बटलर.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H