करण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 11 दिसंबर यानी कल विशाल ड्रोन मेले का आयोजन किया जाएगा. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर एमआईटीएस में इस मेले का आयोजन होगा. इस मेले का आयोजन भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं फिक्की के सहयोग से एमआईटीएस (माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साईंस) में होगा.

इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अन्य मंत्रिगण और सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

मुंह के बल गिरे नेताजी! केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ दौड़ रहे बीजेपी नेता गिरे, लेकिन ज्योतिरादित्य नहीं रुके, देखें VIDEO

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार भारत की तकनीक क्षमता को बढ़ाते हुए सभी विभाग ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं. इस क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं. इस मेले से अन्य विभाग भी ड्रोन का उपयोग करने की दिशा में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ड्रोन मेले में किसान, स्कूल-कॉलेज के छात्र छात्राओं का समूह, इस क्षेत्र में शोध करने वाले शोधार्थी शामिल होंगे. इस अवसर पर कई विभागों खनन, शिक्षा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, लैंड रिकॉर्ड, पुलिस, डी आर डी ई, रक्षा आदि विभागों से आए सभी तरह के ड्रोन का प्रेजेंटेशन होगा.

इस ड्रोन मेले का आयोजन खास तौर पर किसानों, तकनीकी छात्र-छात्राओं को ड्रोन का महत्त्व और उसकी उपयोगिता समझाने के लिए किया जा रहा है. तकनीकी क्षमताओं के विकास से समाज के सभी वर्गों को जिसमें किसान, हेल्थ सेवा, ट्रांसपोर्ट सेवाओं को और उपयोगी इफेक्टिव एव तेज बनाया जा सकता है. एम आई टी एस में इस बाबत कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहाँ अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus