शिवम मिश्रा, रायपुर। महात्मा गांधी को गाली देने वाले कालीचरण बाबा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने जेल भेज दिया है. आगामी 13 जनवरी तक कालीचरण जेल में रहेगा. प्रथम श्रेणी न्यायायिक मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर ने फैसला सुनाया है. कालीचरण बाबा की जमानत के लिए जिला जज को अर्जी दी गई है. 3 जनवरी को अगली बहस होगी. फिलहाल कालीचरण की रातें जेले में बीतेगी.
बता दें कि धर्म संसद के दौरान महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण को 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर रखा गया था, जिसके बाद जिला न्यायालय में दोबारा पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसके पहले पुलिस ने कस्टडी में रखकर राजद्रोह के आरोपी कालीचरण (Sedition accused Kalicharan) से पूछताछ की थी. कालीचरण से महात्मा गांधी पर अमर्यादित बयान देने से लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड तक के पीछे किसकी मंशा थी. कालीचरण से तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की गई. रायपुर पुलिस के आला अधिकारी और टिकरापारा पुलिस ने पूछताछ की.
गौरतलब है कि कालीचरण बाबा (Kalicharan Baba) 25 और 26 दिसंबर को रायपुर में आयोजित धर्म संसद के दौरान राष्ट्रपिता पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद से उसके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. FIR के बाद पुलिस कालीचरण की खोज में जुटी हुई थी. गुरुवार तड़के मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक