शब्बीर अहमद, भोपाल। जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने से नाराज भोपाल एडिशलन सीपी सचिन अतुलकर ने कोलार टीआई को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि युवक की लाश भेजने पर 307 का मुकदमा दर्ज करोगे. दरअसल भोपाल में एक युवक पर उसके बुआ के लड़के ने हमला किया था. पीड़ित ने कोलार थाने में शिकायत कराई, लेकिन घायल को 48 टांके लगने के बाद भी पुलिस ने मामूली धारा में केस दर्ज कर मामले को रफादफा कर दिया. जिसके बाद पीड़त ने एडिशलन सीपी से गुहार लगाई. जब जाकर आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया.
पूरा मामला कोलार थाना क्षेत्र के दाम खेड़ा का है. सलमान को पारिवारिक विवाद के चलते उसके बुआ के लड़के ने क्रिकेट खेलने के लिए बुलाकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद घायल को परिजन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे डॉक्टरों ने 48 टांके लगाए. वहीं परिजन आरोपी के खिलाफ कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने 48 टांके लगने के बाद भी मामूली धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले को सामान्य अपराध की तरह लिया.
वहीं पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित ने एडिशलन सीपी सचिन अतुलकर के पास पहुंचा था और अपनी पीड़ा सुनाई. जिसके बाद एडिशलन सीपी ने कोलार टीआई को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि युवक की लाश भेजने पर 307 का मुकदमा दर्ज करोगे,
तब कहीं जाकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
तब कहीं जाकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.