राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम शिवराज सिंह ने अपना वक्तव्य दिया. मुख्यमंत्री ने सदन में घोषणा की है कि डिफाल्टर किसानों के कर्जे का ब्याज सरकार भरेगी. सीएम ने कहा कि कर्जमाफी के फेर में कई किसानों ने कर्जा जमा नहीं किया. इससे वो डिफाल्टर हो गए. ऐसे किसानों के कर्जे का ब्याज सरकार भरेगी. सीएम शिवराज ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 48 लाख बिजली उपभक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाएगा. कोविड काल के दौरान का सरकार बिजली बिल माफ करेगी.
राज्यपाल अभिभाषण पर CM बोल रहे और नेता प्रतिपक्ष गायब
सीएम शिवराज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से मुलाकात हुई थी बोल रहे थे उत्तरप्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में बहुत बिजी हूं. लेकिन अब उनके लिए कुछ बचा ही नहीं छिंदवाड़ा में क्या कर रहे हैं यही आ जाते. पहली बार हो रहा है जब राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री बोल रहे है और नेता प्रतिपक्ष गायब है. मुझे ताज्जुब हो रहा है, जब ट्विटर पर राज्यपाल के अभिभषण का विरोध किया गया. हर वर्ग राज्यपाल के अभिभषण को सुनना चाहता है, लेकिन बाधित किया गया.
पीएम की तारीफ, भाई-बहन पर बोला हमला
सीएम शिवराज ने कहा कि आप अच्छा सुझाव देंगे, तो उस पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीएम को शराबबंदी का सुझाव दिया. इसी बीच सीएम शिवराज ने सदन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी भी सबक सीखने को तैयार नहीं है. उत्तरप्रदेश में भाई बहन मिलकर 2 सीट लाए और 379 जगह जमानत जब्त हुई. तरुण भनोट ने आपत्ति लेते हुए कहा कि जो सदन में नहीं है उनकी बात न करे.
हमने कभी बदले की कार्यवाही नहीं की
मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि हमने कभी बदले की कार्यवाही नहीं की है. पिछली सरकार में हमारे मंत्री नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, भूपेंद्र सिंह सहित कई को परेशान किया गया. मैं किसी से मिलने गया, तो उसे भी परेशान किया गया. बुलडोजर चलवाए गए, जमींदोज कर दिया गया. राजनीति में भेदभाव और अन्याय 15 माह की सरकार में हुआ. हमने कभी भेदभाव नहीं किया. हम ही नहीं हर राज्य कर्जा लेती है, जबकि कर्जा लेने में अंतर होता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें