शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर. आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार के बयान को लेकर युवा कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है. इस बयान को लेकर गुरूवार को युवक कांग्रेस द्वारा भीख मांगकर प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन बिलासपुर के देवकी नंदन चौक पर किया गया. प्रदर्शन के दौरान हाथो में मोहन भगवत का कार्टून पोस्टर लेकर युवक कांग्रेसियो ने मोहन भागवत के नाम पर ही भीख मांगा.
युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया की आरएसएस प्रमुख सेना का अपमान कर रहे है और इंद्रेश कुमार बेरोजगारों का मजाक उड़ा रहे है की भीख मांगने का कारोबार बीस हजार करोड़ का है. जिला अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि कभी पकोड़ा बेचने बोलते है, तो कभी भीख मांगने बोलते है. भाजपा ओर संघ के नेता यह बेरोजगारों के साथ मजाक कर रहे है. और यही कारण है कि आज युवक कांग्रेसियों द्वारा भीख मांग कर विरोध दर्ज कराया गया है.
आरएसएस नेता के विवादित बयान को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
‘भीख’ मांगना भी है रोजगार, RSS के इस बड़े नेता का शर्मनाक बयान