राकेश चतुर्वेदी/प्रदीप सिंह ठाकु, भोपाल/देवास। भगवान श्री राम को नकारने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कोर्ट में शपथ पत्र देने वाली कांग्रेस श्रीराम भक्त हनुमान के शरण में पहुंची है। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले प्रदेश की कांग्रेस एकबार फिर हनुमान की शरण में पहुंची है। कांग्रेस ने टि्वटर कवर फोटो पर एमपी में उनकी सरकार के दौरान किए हुए धार्मिक विकास के कामों का बखान किया है। वहीं छिंदवाड़ा में भव्य गदा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर कमलनाथ ने भी हनुमान जी की गदा थामी। हनुमान जयंती पर कमलनाथ के हाथ में गदा थामकर गदा यात्रा को रवाना किया। गदा य़ात्रा छोटी बाजार से लेकर सिमरिया मंदिर तक निकली है। बता दें कि छिंदवाड़ा में हर साल हनुमानजी को नई गदा अर्पण होती है। इस बार सिमरिया मंदिर में गदा अर्पण हुई।
इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान हनुमान जयंती के दिन देवास के खातेगांव तहसील के ग्राम करोंदमाफ़ी में स्थित करुणाधाम आश्रम पहुंचे। सीएम करुणाधाम आश्रम में धर्मपत्नी के साथ करुणाधाम आश्रम के पितृपुरुष ब्रम्हलीन बड़े गुरुदेव और शक्ति स्वरूपा माता जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश की समृद्धि के लिए माँ नर्मदा (Maa Narmada Temple) से की प्रार्थना की। वहीं नर्मदा के तट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नशा मुक्ति के लिए समाज के साथ मिलकर सरकार अभियान चलाएगी।
देवास जिले की विधानसभा खातेगांव के ग्राम करोंदमाफी में करुणाधाम आश्रम के गुरुदेव सुदेश शांडिल्य के सानिध्य में हो रहे पंचमुखी हनुमान जी और मां नर्मदा मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करने पहुंचे। सीएम शनिवार को दोपहर करीब 1:15 बजे हेलीकॉप्टर से करोंद माफी पहुंचना था पूर्व कार्यक्रमों से सीएम कुछ देरी से पहुंचे। उसके बाद यहां पूर्णाहुति और भंडारे में शिरकत की। गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर और नर्मदा भक्तों को संबोधित भी किया।
हनुमान जी लगाएंगे कांग्रेस का बेड़ापारः विधानसभा चुनाव 2023 के पहले एकबार फिर हनुमान की शरण में कांग्रेस, बदली प्रोफाइल फोटो, कमलनाथ ने कहा- भारत की सबसे बड़ी शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है
बता दें कि करुणाधाम आश्रम में चार दिवसीय आयोजन 14 अप्रैल से 17 अप्रैल के अंतर्गत नर्मदा तट पर मां नर्मदा की भव्य आरती जा रही है। साथ ही मां नर्मदा के तट पर स्थित करुणाधाम आश्रम में मां नर्मदा, श्री हनुमान जी महाराज, आश्रम के पितृ पुरुष ब्रह्मलीन गुरुदेव व शक्ति स्वरूपा माता जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। आश्रम परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रामदिन पटेल (नांदरा वाले) और नर्मदा भक्त रामलाल सेवलिया (दावठा वाले) को सम्मानित भी किया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने सपत्नी देवास के खातेगांव स्थित करुणाधाम आश्रम परिसर में ‘नर्मदा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ में प्राणदायिनी मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर मैया से सर्वदा मध्यप्रदेश पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना की।
खरगोन दंगे में बड़ा खुलासाः PFI, सूफा और JMB जैसे आतंकी संगठनों से हो सकता है कनेक्शन, एनआईए की टीम एटीएस के दफ्तर पहुंची, पिछले दिनों भोपाल से गिरफ्तार हुए थे JMB के 4 आतंकी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें