बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले में आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल यहां के भगता भाईका के बस स्टैंड में आग लग गई. आग लगने से 4 बसें जलकर पूरी तरह खाक हो गई. इनमें एक बस के भीतर सो रहे कंडक्टर की भी जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
जिंदा जलकर हुई बस कंडक्टर की मौत
बस स्टैंड में घटना के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि आग पहले एक बस में लगी थी, लेकिन देखते ही देखते उसने अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से दो बसें न्यू मालवा ट्रांसपोर्ट भुच्चो मंडी और दो अन्य जीबीएस और जलाल बस सर्विस की थी. कंडक्टर गुरदेव सिंह न्यू मालवा ट्रांसपोर्ट की बस में सो रहा था. आग लगने के बाद वो बाहर भी नहीं निकल सका और जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई.
पंजाब सरकार ने कोरोना की चौथी लहर के मद्देनजर शुरू की तैयारियां, सीएम भगवंत मान ने PM मोदी को दी जानकारी, एक्टिव केस 172
दो नई बसों में भी लगी आग
आग से जलने वाली न्यू मालवा ट्रांसपोर्ट भुच्चो मंडी की 2 बसों के मालिक का कहना है कि वे कल ही इन्हें लाए थे और रात में इनमें आग लग गई.जीबीएस और जलाल बस सर्विस की भी 2 बसें जली हैं, हालांकि इनके मालिकों से बातचीत नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड वहां पहुंची, लेकिन तब तक बसें खाक हो चुकी थीं. हालांकि दमकलकर्मियों ने जल रही बसों को पानी डालकर बुझाया.
मीना बाजार की एक दुकान में लगी आग, धू-धूकर जला सारा सामान
गर्मी के मौसम में बढ़ जाती हैं आग लगने की घटनाएं
गौरतलब है कि हर साल गर्मियों का मौसम आते ही आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो जाती है. अभी भी पंजाब के अधिकतर शहरों का तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जिसके कारण आग लग रही है. करीब 10 दिन पहले भी लुधियाना के शहर के टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कॉलोनी में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए थे. मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल थे. घटना में मारे गए सभी लोग बिहार के समस्तीपुर जिले के बाघोपुर गांव के रहने वाले थे.
अब पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाना हुआ आसान, शुरू होगी डायरेक्ट बस सेवा
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक