बठिंडा। पंजाब में बेअदबी का मामला सामने आया है. दरअसल सोमवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने हनुमान चालीसा में आग लगा दी. इससे हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया. हालात तनावपूर्ण हो गए. इसे देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और हनुमान चालीसा के जले हुए पन्नों को जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. हिंदू संगठनों के नेता सुखपाल सरन और संदीप अग्रवाल ने कहा कि उन्हें देर शाम सूचना मिली थी कि किले के पास किसी ने हनुमान चालीसा में आग लगा दी है. घटनास्थल पर हनुमान चालीसा के कुछ पन्ने पूरी तरह से और कुछ पन्ने अधजली हालत में मिले. पुलिस को आशंका है कि शहर में सांप्रदायिक माहौल खराब करने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. एसएसपी जे इलनचेजियन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि दूसरे शरारती लोगों को भी सबक मिल सके.
ये भी पढ़ें: सीएम भगवंत मान ने लगाया जनता दरबार, ‘लोक मिलनी’ कार्यक्रम में सुनीं जनता की समस्याएं, मौका नहीं मिलने से कई लोग नाराज
लगातार हो रही है बेअदबी की घटना
इधर आज मंगलवार को बठिंडा के डीडी मित्तल टावर में गुरु ग्रंथ साहिब के गुटका साहिब की बेअदबी की गई है. कुछ अज्ञात लोगों ने गुटखा साहिब के पन्ने फाड़कर 10वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिंगर एक्सपर्ट टीम ने जले हुए पन्नों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बेअदबी की घटना को सबसे पहले एक बच्ची ने देखा. बच्ची ने बताया कि ऊपर से कोई पन्ने फाड़कर फेंक रहा था. जब उसने ऊपर देखा तो कोई भी नजर नहीं आया. इसके बाद नीचे रह रहे लोगों ने देखा तो पहले धार्मिक किताबों के पन्ने थे, लेकिन करीब तीन घंटे बाद श्री गुटका साहब के अंग खंडित करके फेंके गए, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. डीडी मित्तल टावर कॉलोनी को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया है. यहां भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की 10 फीसदी आबादी को बताया नशे का आदी, 18 साल के आकाशदीप की हुई है ड्रग के ओवरडोज से मौत
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक