पंजाब/नई दिल्ली। जाने-माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. कई बड़े नेताओं और कलाकारों का उनके परिवार से मुलाकात का सिलसिला जारी है, इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के मानसा जाकर गायक और पार्टी नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, कल सुबह राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंचेंगे, उसके बाद मूसेवाला के गांव जाएंगे. वहीं इस पर भी विचार किया जा रहा है कि राहुल गांधी उनके गांव जाकर परिवार से मुलाकात करें या फिर सुरक्षा कारणों से पंजाब में किसी निर्धारित जगह पर परिवार ही राहुल से मुलाकात करे.

आज सचिन पायलट पहुंचे हैं मानसा

दूसरी ओर आज राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज सिद्धू के परिवार से मिलने के लिए मानसा गांव उनके घर पहुंचे हुए हैं. उन्होंने सिद्धू के पिता से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने हत्या पर दुख जताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. दरअसल गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब में सियासत गर्म है. मूसेवाला हत्याकांड में 8 फरार शूटर्स की पहचान हो चुकी है, जिनकी धरपकड़ के लिए कई राज्यों की पुलिस जुटी हुई है.

राहुल गांधी

अमित शाह से मिले मूसेवाला के माता-पिता

इधर दिवंगत गायक-अभिनेता से नेता बने शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने शनिवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और अपने बेटे की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की. 15 से 20 मिनट तक चली इस बैठक में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मूसेवाला के घर शोक जताने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मौजूद रहीं. बैठक चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई.

ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल की हत्या के आरोप में 5 और आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद, जानिए मर्डर की पूरी वारदात

मूसेवाला की हत्या की सीबीआई जांच की मांग

एक दिन पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अमित शाह को पत्र लिखकर उनके बेटे की हत्या की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को हत्यारों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालने का संकल्प लिया था. उन्होंने मानसा जिले में अपने पैतृक घर की यात्रा के दौरान पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि था पुलिस को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और वह दिन दूर नहीं जब हम इस जघन्य अपराध के अपराधियों को पकड़ लेंगे.

सीएम भगवंत मान ने जल्द दोषियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री ने कहा कि मूसेवाला एक बहु प्रतिभाशाली कलाकार थे, जिन्हें मंत्रमुग्ध करने वाली आवाज और रचनात्मकता का आशीर्वाद मिला हुआ था. उन्होंने कहा कि उनके असामयिक और दुखद निधन ने सामान्य रूप से संगीत उद्योग और विशेष रूप से उनके लाखों प्रशंसकों को एक बड़ा झटका दिया है. सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में मूसेवाला की 29 मई को दिनदहाड़े उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: High Alert: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी, अकाल तख्त पर लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, गोल्डन टेंपल के रास्ते पर भारी पुलिस बल तैनात

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हुई थी हत्या

जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला के नाम से विख्यात शुभदीप सिंह रविवार को शाम करीब साढ़े 4 बजे घर से निकले थे. उनके साथ दो लोग गुरविंदर सिंह (पड़ोसी) और गुरप्रीत सिंह (चचेरे भाई) भी थे. वे जब अपनी कार में सवार थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गायक की मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी घायल हो गए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 24 शॉट के निशान शरीर पर पाए गए. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है.

हत्या में रूसी AN-94 असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल

मूसेवाला की हत्या में रूसी AN-94 असॉल्ट राइफल के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है. 24 गोलियां मूसेवाला के शरीर के आर-पार हो गई थीं और एक गोली मूसेवाला के सिर की हड्डी में फंसी हुई थी. सोमवार को 5 डॉक्टरों के पैनल ने मूसेवाला के मृत शरीर का पोस्टमॉर्टम किया था. हमलावरों ने उनपर करीब 30 राउंड फायर किए थे. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में न्यायिक आयोग के गठन का ऐलान किया है. इस बीच, पुलिस स्टेशन सिटी-1 मानसा में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302, 307, 341, 148, 149 और 120-बी के साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27, 54 और 59 के तहत 29 मई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.