चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में इन दिनों कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है. यहां क्राइम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दो दिन के अंदर तीन मर्डर और तीन गोलियां चलने की वारदातों के बाद अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने दो अहम पदों पर फेरबदल कर दिया है. 100 फीट रोड पर हुई घटना के बाद पुलिस ने थाना बी डिवीजन के एसएचओ का ट्रांसफर कर दिया है, वहीं एंटी गैंगस्टर टीम के इंचार्ज को भी बदलने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: पंजाब के 5 बार के CM रहे प्रकाश सिंह बादल बीमार, PM नरेंद्र मोदी ने लिया हालचाल, जल्द स्वस्थ होने की कामना की
NRI की गोली मारकर की गई हत्या
गौरतलब है कि शनिवार शाम जहां 100 फीट रोड पर पुलिस की हाजिरी में गोलियां चलने से राजा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं आज सोमवार तड़के गांव घनूपुर काले में एक NRI को गोली मारकर और ग्वालमंडी में एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद पुलिस कमिश्नर अरूणपाल सिंह ने थाना बी डिवीजन के SHO और एंटी गैंगस्टर टीम के इंचार्ज के ट्रांसफर करने के ऑर्डर दे दिए.
शिवदर्शन सिंह ने नए पद पर किया ज्वाइन
लंबे समय तक कंटोनमेंट थाने के SHO रहे शिवदर्शन सिंह को अब पुलिस लाइन से एंटी गैंगस्टर टीम का इंचार्ज बना दिया गया है. देर शाम उन्होंने अपने नए पद पर ज्वाइन भी कर लिया. वहीं थाना बी डिवीजन के SHO लवदीप सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया और उनकी जगह यह जिम्मेदारी अब SHO हरसनदीप सिंह को सौंपी गई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक