चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी को फिरौती देने के लिए धमकी मिली है. उन्हें फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली है, उनसे 20 लाख रुपए मांगे गए हैं. धमकी मिलने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने पुलिस में केस दर्ज कराया है. फिलहाल कंटोनमेंट थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
सभी वीआईपी की सुरक्षा कर दी गई थी बहाल
बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 28 मई को 424 वीआईपी की सुरक्षा कम कर दी थी. हालांकि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इस आदेश को रद्द कर दिया था. पिछली कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम रहे ओपी सोनी ने भी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर की थी. डिप्टी सीएम समेत 7 पूर्व विधायकों ने पिटीशन में कहा था कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सुरक्षा खतरों का बिना आकलन कराए उनकी सुरक्षा हटाई या कम की गई है. मूसेवाला की हत्या के बाद सभी की सुरक्षा 7 जून से बहाल कर दी गई. 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी.
29 मई को हुई थी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी बताया था कि काफी समय से उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. अब मूसेवाला के मर्डर के बाद बिश्नोई गैंग ने ही हत्या का जुर्म कबूल किया है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी पंजाब पुलिस राज्य में लेकर आई है और उससे पूछताछ की जा रही है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक