अमृतांशी जोशी, भोपाल। मानसून पूरे एमपी में सक्रिय हो गया है। इसके कारण प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को इंदौर और भोपाल में जमकर बारिश हुई। मौसम प्रणाली में बदलाव होने से प्रदेश के कई ज़िलों में गरज चमक के साथ बौछारें पढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। आने वाले दो-तीन दिनों में पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इंदौर-उज्जैन-देवास-धार में भी मानसून सक्रिय है। इसलके कारण शुक्रवार को इन जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 12 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में गुरुवार दोपहर के पहले तक 65.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक चक्रवाती घेरा राजस्थान और एक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। जिसके असर से अरब सागर से हल्की नमी आ रही है। इसके कारण प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो रही है। वहीं लगातार बारिश के कारण कई जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया।
इन जिलों के लोग रहे सावधान
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, देवास, धार रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, अगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर में बारिश की संभावना जताई है।
बंगाल की तरफ से आएगी बारिश
26 को नया सिस्टम बनने के बाद 27 जून से मध्यप्रदेश में फिर से बारिश शुरू हो सकती है। यह बंगाल की तरफ से आएगी। ऐसे में महाकौशल और बुंदेलखंड के रास्ते सबसे पहले बारिश शुरू होगी। उसके बाद भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक