इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत हुई है. जीत के बाद कई रंग देखने को मिले. लेकिन अब ठीक उसके उलट हार के बाद जश्न देखने को मिला है. खंडवा नगर निगम में पार्षद का चुनाव हारने के बाद एक प्रत्याशी ने ना सिर्फ “हार का जश्न” मनाया, बल्कि जमकर डांस भी किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल चुनाव जीतने के बाद उम्मीदवारों का नाच-गाकर जीत का जश्न मनाना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि चुनाव में करारी हार के बाद किसी उम्मीदवार ने डांस कर “हार का जश्न” मनाया हो. मंदिरों और लोगों से घर–घर जाकर फिर से आशीर्वाद लिया हो ? खंडवा नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षद का चुनाव हारे निर्दलीय प्रत्याशी कल्लू मारवाड़ी ने चुनाव में मिली हार का भी जश्न मनाया और जमकर डांस किया.
इस वार्ड में बीजेपी के रामगोपाल शर्मा ने 354 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी और तीसरे नंबर पर कल्लू मारवाड़ी रहे हैं. जिन्हें हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद फूल मामा पहनकर डीजे में होली सांग पर जमकर डांस किया. कल्लू मारवाड़ी के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो कि सुर्खियां बटोर रहा है.
बता दें कि पहले चरण के 11 निगमों में शहरों की सरकार चुनने के लिए 6 जुलाई को वोट डाले गए थे. जहां 17 जुलाई को मतगणना हुई. 11 नगर निगम में से कांग्रेस 3 सीट ग्वालियर, जबलपुर और छिंदवाड़ा जीती है. आम आदमी पार्टी 1 सीट सिंगरौली जीतकर एमपी में एंट्री कर ली है. बीजेपी ने 7 सीटें भोपाल, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, सागर और सतना जीतीं है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक