![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया के वोट को लेकर बीजेपी के वोटिंग एजेंट की आपत्ति चुनाव आयोग ने खारिज की. बता दें कि मतदान शुरू होने के ठीक बाद बीजेपी के पोलिंग एजेंट शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया के मत पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष आपत्ति लगाते हुए अनिला भेड़िया के मत को खारिज किये जाने की मांग की थी, जिसे अब चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है.
शिवरतन शर्मा ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि निर्वाचन प्रावधानों के तहत मतदाता केवल अपने पोलिंग एजेंट को ही अपना मत दिखा सकता है, लेकिन अनिला भेड़िया ने अपना मत सार्वजनिक कर दिया. उन्होंने कहा था कि मैंने खुद उनका मत देखा है. इसकी शिकायत मैंने निर्वाचन अधिकारियों से की है.
इधर कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने शिवरतन शर्मा के आरोपों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने नियमों के तहत ही मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने अपना मत सार्वजनिक नहीं किया है.