अमृतांशी जोशी, भोपाल। कारम बांध (karam dam) को बहने से बचाने वाले पोकेलेन मशीनों के ड्राइवर के सम्मान कार्यक्रम पर पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने शिवराज सरकार (Shivraj government) पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर निशान साधा। कमलनाथ ने कहा कि- हादसे को 6 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं शिवराज सरकार बस ‘सम्मान इवेंट’ में लगी हुई है।
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- मध्यप्रदेश के धार के कारम डैम क्षतिग्रस्त मामले में 6 दिन बीत चुके है। ना दोषियों पर अभी तक कोई कार्यवाही, ना कोई प्रकरण दर्ज, ना बर्बाद फ़सलो, घरों, ज़मीनो का अभी तक कोई मुआवज़ा, ना बेघरों की कोई व्यवस्था… शिवराज सरकार तो बस “सम्मान इवेंट” में ही अभी तक लगी हुई है।
बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कारम डैम को बहने से बचाने वाले पोकेलेन मशीनों के ड्राइवर और सहायकों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी 2-2 लाख रुपए देकर सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एक ऐसा संकल्प था जिसने मुझे तीन दिन रात में भी सोने नहीं दिया। भाई-बहन, बेटा-बेटी, पशु सब सुरक्षित रहे। हृदय में संतोष है कि कुछ नुक़सान नहीं हुआ। थोड़ा बहुत कुछ नुक़सान हुआ है, तो मामा देख लेगा। मैं टीम मध्यप्रदेश को बधाई देता हूँ। आपदा प्रबंधन का इतना बड़ा उदाहरण दुनिया में भी कही नहीं होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक