प्रेम सोमवंशी,कोटा. एक बार फिर कोटा में किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने व उसके साथ जबरिया दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

कोटा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह के अनुसार पीड़िता कोटा थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी है. जो कि स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ बेलगहना में सिलाई भी सीखने जाती है. इसी दौरान बेलगहना निवासी 30 वर्षीय इब्राहिम अंसारी से उसकी जान पहचान हुई. फिर वह किशोरी से बातचीत करने लगा. इस बीच युवक ने किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके साथ शादी करने का झांसा दिया. किशोरी उसकी बातों में आ गई.

घटना बीते 12 मार्च की शाम की बताई जा रही है. युवक उससे मिलने के बहाने आया फिर उसे बहला-फुसलाकर पेंड्रा ले गया. जहां उसने किशोरी से शादी तो नहीं की लेकिन उसके साथ शारिरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. जिसका किशोरी ने विरोध किया तो युवक ने उसे डराते धमकाते हुए अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में युवक किशोरी को बेलगहना लाकर छोड़ दिया.

जिसके बाद किशोरी अपने घर आ गई. बदनामी और आरोपी की धमकी के डर से उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया. फिर बाद में किसी तरह हिम्मत जुटाकर किशोरी ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन किशोरी को लेकर कोटा थाने पहुंचे. जहां उन्होंने इब्राहिम अंसारी के खिलाफ​ शिकायत की. शिकातय मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366क, 376, 4 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.