नई दिल्ली: कांग्रेस के तीन नेताओं ने पार्टी के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद से मंगलवार को दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात (g23 leaders meet ghulam nabi azad) की. इन नेताओं में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और आनंद शर्मा शामिल हैं, जो ‘जी23’ का हिस्सा थे.

गौरतलब है कि आजाद ने शुक्रवार को राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. ‘G23’ नेताओं में शशि थरूर, गुलाम नबी आजाद, मणिशंकर अय्यर, मनीष तिवारी और अन्य शामिल थे, जो कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक परिवर्तन के लिए मुखर रहे हैं.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद समेत कांग्रेस के 64 वरिष्ठ नेताओं ने दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

सूत्रों के मुताबिक, नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कई राजनीतिक नेताओं ने दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की, जो एक नई राष्ट्रीय पार्टी शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-

मुस्लिम युवक के साथ युवती के भागने पर देवास में बवाल: भीड़ ने युवक के घर और धार्मिक स्थल पर किया पथराव, भारी पुलिस बल तैनात, SDM और ASP ने संभाला मोर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus