न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक चोर को चोरी के मामले में नाबलिग चोर का नाम बताना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई। दरअसल, चोरी के मामले में चोर ने 17 वर्षीय नाबालिग का नाम बताया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर संप्रेक्षण गृह रीवा भेज दिया था, लेकिन वहां से आने के तीन दिन बाद ही नाबालिग ने उस व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। राजेंद्रगाम पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस हत्या का खुलासा करते हुए नाबालिग हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत बाधामार निवासी मानसिंह मरावी ने 12 सितंबर को थाना राजेंद्रग्राम आकर रिपोट दर्ज कराई थी कि उसके पिता अवध सिंह मरावी उम्र 50 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाला रेत कर हत्या कर दी है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्या के मामले की पड़ताल में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक नाबालिक लड़के ने अधेड की हत्या की है। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ ती तो उसने जो कहानी बताई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि राजेंद्रग्राम में लगभग डेढ़ महीने पहले वह अवध सिंह के साथ धरमदास गांव में लक्ष्मण जायसवाल के घर चोरी की थी। जिसमें पुलिस ने अवध सिंह को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान अवध सिंह ने नाबालिग का नाम बताया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर संप्रेक्षण ग्रह रीवा भेज दिया। जेल जाने के बाद अवध सिंह कुछ दिनों बाद जमानत पर छूट गया, लेकिन वह 40 दिन बाल सम्प्रेक्षण गृह रीवा में रहा। नाबालिग आरोपी ने बताया कि इसी बात को लेकर वह अवध सिंह से बैर रखने लगा। सम्प्रेक्षण गृह से छूटने के बाद नाबालिग ने अवध सिंह की हत्या करने की फिराक में मौका तलाश रहा था और 11 सितंबर की दरम्यानी रात वह अवध सिंह के घर जाकर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। लेकिन कहते है कानून के हाथ लंबे होते हैं। नाबालिग आऱोपी पुलिस से बच नहीं पाया।
एसडीओपी सोनाली गुप्ता ने बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार औजार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। मैंने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था। घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक