मोसीम तड़वी बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत बुरहानपुर जिले से होगी। यात्रा की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इसी कड़ी में आज तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के दिग्गज नेता बुरहानपुर के ग्राम बोदरली पहुंचे। यात्रा के प्रदेश प्रभारी व राष्टीय महामंत्री जेपी अग्रवाल, सह प्रभारी कुलदीप इन्दौरा, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, अरुण यादव, सचिन यादव, सुरेन्द्र सिंह शेरा, जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी, हेमंत पाटिल आदि ने भारत जोड़ो यात्रा का रूट जायजा लिया।

बता दें सांसद राहुल गांधी 20 नवम्बर की रात बुरहानपुर के बोदरली ग्राम पहुचेंगे, जहां एक रात रुकने के बाद 21 नवम्बर को सुबह से उनका हेल्थ चेक-अप होंगा। हेल्थ चेकअप के बाद यात्रा की शुरुआत होगी। नेताओं ने रूट देखा और रोड मैप तैयार कर पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपेंगे। कमलनाथ 12 नबम्वर को बुरहानपुर पहुंचकर रोड मैप को अंतिम रूप देंगे। यात्रा किस मार्गों से होकर गुजरेगी, कहां रात्रि विश्राम होगा इसे लेकर कमलनाथ फाइनल रिपोर्ट बनायेंगे।

जेपी अग्रवाल ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, नवजवानों को रोजगार नहीं मिला है। उघोग के अवसर नहीं खुले। जब बीजेपी के नेताओं के कानो तक ये आवाज नहीं पहुंची तो राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत है। कहा यात्रा को लेकर बीजेपी घबराई हुई है।

विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यात्रा को लेकर नकारात्मक सोच भारतीय जनता पार्टी फैला रही है। राहुल की यात्रा से लाखों लोग उनसे जुड़ रहे है, इसीलिए बीजेपी अनर्गल आरोप लगा रही है। कहा यात्रा का विधान सभा या लोकसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।

Read More: इंदौर में कार में युवती से छेड़छाड़ मामला: पीड़िता ने VIRAL VIDEO को बताया पुराना, पत्रकार को जड़ा थप्पड़

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus