रायपुर। महज 12 साल का बच्चा क्या रहस्य और रोमांच से भरपूर कहानियों की किताब लिख सकता है! ऐसा ही कमाल रायपुर के जैसल बडवानी ने किया है, जिनकी रहस्य और रोमांच से भरपूर सचित्र पुस्तक “डिव इन द वर्ल्ड ऑफ फिक्शन” का राजधानी के होटल में विमोचन किया गया.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद NHGWS की संस्थापक प्रिंसिपल और निदेशक एमेरिट कल्पना चौधरी ने कहा कि एक बच्चे की कल्पना और जिज्ञासा कई अलग-अलग आयामों में प्रकट होती है, और कहानी लिखना एक बच्चे के दिमाग का सबसे सटीक प्रतिबिंब है.

कक्षा छठवीं के छात्र जैसल बडवानी की माँ डॉली बडवानी ने उन्हें कहानियाँ लिखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए वादा किया था कि यदि वे सार्थक हैं तो उनकी पुस्तक को प्रकाशित करेंगे. उन्होंने जैसल के 12वें जन्मदिन के मौके पर किताब का विमोचन कर अपनी बात रखी.

जैसल बडवानी की मां डॉली बडवानी ने कहा कि मैं बस सभी पालकों को अपने बच्चों की अप्रयुक्त क्षमता पर ध्यान केंद्रित करने और बाहरी दुनिया उनकी कमियों की ओर ध्यान आकर्षित करने में उनकी मदद करने की सलाह दूंगी. यह किताब Amazon, Flipkart और Shabd.in पर उपलब्ध है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :