रांची। कोयला खदानों से चोरी आम है, लेकिन झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा स्थित कोयला चोरी के दौरान सीआईएसएफ की कोयला चोरों से मुठभेड़ हो गई. घटना में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों को रांची रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग में रात एक बजे सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 10-12 राउंड गोली चली है. इस दौरान 6 लोगों को गोली लगी है. इसमें 4 की मौत हो गई, वहीं 2 गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए रांची रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि मौके से सीआईएसएफ ने दो दर्जन से अधिक बाइक जब्त किया है. वाकये से केकेसी मेन साइडिंग कोयला चोरों के खून से लाल हो गया है. सीआईएसएफ के जवान खून के धब्बे हटाने में जुटे हैं. घटनाक्रम को देखते हुए सीआईएसएफ के जवानों के साथ मौके पर बाघमारा और बरोरा थाना पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें :