लखनऊ। हज कमेटी चेयरमैन मोहसिन रजा ने CM योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. मोहसिन रजा ने पत्र लिखकर शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड पर प्रशासक नियुक्त करने की मांग की है. उन्होंने दोनों बोर्ड में नियमानुसार काम ना करने का गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढें- रामपुर विधायक आकाश सक्सेना का बयान, कहा- अब्दुल्लाह आजम का दर्द बहुत लेट से छलका है

मोहसिन रजा ने CM योगी को पत्र लिखते हुए कहा कि बोर्ड का कर्तव्य है कि अपनी शक्तियों का प्रयोग वक्फ अधिनियम के अधीन इस प्रकार करे कि उसके अधीक्षण में आने वाले वक्फों को उचित रूप से अनुरक्षित, नियंत्रित और प्रशासित किया जा सके और उसकी आय का उपयोग उन उद्देश्यों अथवा आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के कल्याण के लिए किया जाए जिसके लिए वक्फ स्थापित किए गए हैं.

इसे भी पढें- CM योगी आदित्यनाथ का बयान, देश का सबसे सुरक्षित प्रदेश यूपी

मोहसिन राज ने शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में गलत तरीके से तैनाती के आरोप लगाए हैं. साथ ही शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड पर शक्तियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण लगातार बने हुए हैं एवं इसकी आय का दुरुपयोग होने के कारण पसमांदा एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद अब तक नहीं हो सकी है.

Image

मोहसिन रजा ने अपने पत्र में कहा कि उपरोक्त दोनों बोर्डों की हालत भी अत्यंत गंभीर है. अनियमितताओं को देखते हुए राज्य सरकार दोनों बोर्डों में किसी उच्च अधिकारी को प्रशासक नियुक्त कर अपने नियंत्रण में संचालित करे.

पढ़िए ताजातरीन खबरें –

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

इसे भी पढ़ें –