बागपत। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को यूपी में एंट्री कर चुकी है. कांग्रेस की इस यात्रा का आज दूसरा दिन है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर समर्थकों में खास उत्साह देखा जा रहा है. राहुल गांधी की यात्रा के इस चरण में प्रदेश में 120 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यह यात्रा मंगलवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट से शुरू होकर गाजियाबाद पहुंची और यह आज बुधवार को बागपत से शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें- UP में भारत जोड़ो यात्रा ने बढ़ाई BJP की टेंशन; राहुल गांधी के बयान पर डिप्टी CM बोले- अलगाववादी तत्वों का साथ देती है कांग्रेस

राहुल गांधी की इस यात्रा को यूपी में काफी समर्थन मिल रहा है. इसी कड़ी में आज भारत जोड़ो यात्रा में RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल होंगे. कार्यक्रम के अनुसार जयंत चौधरी बागपत में यात्रा में शामिल होंगे. इसी दौरान राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता-पदाधिकारी शामली में यात्रा का जोरदार स्वागत करेंगे. यात्रा आज शाम शामली पहुंच जाएगी. शामली के क्रांतिकारी गांव एलम में इस यात्रा का रात्रि विश्राम होगा. इसको लेकर करीब 30 बीघा जमीन पर वाटर प्रूफ पांडाल बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में बोले राहुल गांधी; देश में नफरत फैला रही है BJP-RSS, प्रियंका ने कहा- मुझे मेरे भाई पर गर्व है

तय कार्यक्रम के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा आज बागपत से शामली पहुंचेगी. 5 जनवरी को यात्रा शामली जिले में रहेगी. शाम को कैराना यमुना ब्रिज से यात्रा हरियाणा में जाएगी. शामली में राहुल गांधी 12 किलोमीटर पैदल चलेंगे. आज दिनभर बागपत भ्रमण के बाद यात्रा शामली रवाना होगी. राहुल की बागपत यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.

इसे भी पढ़ें- राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी का राहुल गांधी को मिला आशीर्वाद, भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए कही ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus