शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कड़ाके की ठंड (Severe Cold) और शीतलहर से लोगों को मामूली राहत मिली है. क्योंकि कई जगह न्यूनतम तापमान (minimum temperature) में मामूली इजाफा हुआ है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा कड़ाके की ठंड की चपेट में था. मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग (MP Meteorological Department) के मुताबिक नौगांव का तापमान 2.5 डिग्री, पचमढ़ी में 4 डिग्री, दतिया में 5.6 डिग्री, उमरिया में 4.3 डिग्री, रीवा में 5.4 डिग्री और भोपाल में 7.9 डिग्री तापमान रहा रहा है. इसके अलावा प्रदेश के सभी संभागों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.
मौसम विभाग ने घने कोहरे को ऑरेंज अलर्ट (fog Orange Alert) जारी किया है. चंबल संभाग, ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी लेट चल रही है. यातायात भी प्रभावित हो रही है. सड़क पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में इस बार ठंड भले ही देर से आई हो, लेकिन यह ठंड जानलेवा साबित हो रही है. जबलपुर में ठंड से 2 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें एक छोटी बच्ची भी शामिल है. इंदौर में एक पेंटर की ठंड से मौत हो गई थी. इंदौर में ठंड से इस साल की यह पहली मौत है, लेकिन अभी भी कड़ाके की ठंड लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. जिससे ज्यादा राहत नहीं मिली है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक