संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha) से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक गरीब मजदूर अपनी बेटी का नाम चेंज (Name Change) कराने के लिए गुल्लक लेकर रिश्वत (Bribe) देने कलेक्ट्रेट (Collectorate) पहुंच गया। मजदूर ने बताया कि कई बार तहसील (Tehsil) और आंगनबाड़ी (Anganwadi) के चक्कर लगा चुका हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। आंगनबाड़ी में भी खर्चा पानी देना पड़ा, तो हमें लगा कलेक्टर साहब को भी खर्चा देना पड़ेगा। इसलिए गुल्लक लेकर आना पड़ा।

दरअसल, जिले की ग्यारसपुर तहसील के ग्राम हैदर गढ़ निवासी जसवंत कुशवाहा अपनी बेटी पलक का नाम चेंज कराने के लिए विदिशा के कलेक्टर ऑफिस पहुंचा। जब उनसे इस संबंध में बात की गई, तो जसवंत कुशवाहा ने बताया कि मैं अपनी बेटी का नाम चेंज कराने के लिए कई बार आंगनबाड़ी के चक्कर लगा चुका हूं। इतना ही नहीं अपनी तहसील में भी कई बार आवेदन (Application) दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।

महिला की उम्र और पुरुष की तनख्वाह नहीं पूछते VIDEO: कलेक्टर ने विधायक को दिया जवाब, जानिए क्यों कही ऐसी बात ?

मजदूर ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए वो नाम चेंज कराने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 800 रुपये खर्चा पानी भी दिया है। मुझे लगा कि कलेक्ट्रेट में भी पैसा देना पड़ेगा। इसलिए मैं अपनी बेटी की गुल्लक लेकर कलेक्टर साहब के पास आया हूं। वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर (Collector) ने भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि आज ही काम हो जाएगा।

डिंडोरी प्रशासन की अच्छी पहल: जवान को Driving License बनवाने में आ रही थी परेशानी, कलेक्टर ने 1 घंटे में बनवाया, आर्मी जवानों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus