दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले (Dindori) में जनसेवा से सुराज कार्यक्रम (Suraj karyakram) संपन्न हुआ। मध्यप्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं (Scheme) से हितग्राहियों को लाभान्वित करने और समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करने के लिए डिंडोरी कलेक्टर (Collector) ने ग्राम पंचायत खारीडीह जनपद पंचायत करंजिया पहुंचे। इस दौरान दिलचस्प बात यह दिखाई दी कि जब विधायक (MLA) ने कलेक्टर से उनकी सैलरी (Salary) के बारे सवाल किया, तो कलेक्टर ने हाजिर जवाब देते हुए कहा कि महिला की उम्र और पुरुष की आमदनी नहीं पूछनी चाहिए। जिसके बाद वहां मौजूद लोग विधायक के साथ ठहाके लगाने लगे।

दरअसल, मेधावी छात्रा (Student) को कलेक्टर विकास मिश्रा ( IAS Vikas Mishra) ने एक दिन का कलेक्टर बनाया, वहीं डिंडोरी कांग्रेस विधायक (Congress MLA) ओमकार सिंह मरकाम (Omkar singh markam) ने छात्र को कलेक्टर की महीने की सैलरी के अनुरूप एक दिन का वेतन 6000 रुपये नकद दिया। इस दौरान राशि देने के पूर्व विधायक ने कलेक्टर से उनकी सैलरी के बारे में सवाल किया था। जिसपर कलेक्टर ने महिला की उम्र और पुरुष की आमदनी नहीं पूछनी चाहिए वाली बात कही थी।

डिंडोरी प्रशासन की अच्छी पहल: जवान को Driving License बनवाने में आ रही थी परेशानी, कलेक्टर ने 1 घंटे में बनवाया, आर्मी जवानों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया

कलेक्टर विकास मिश्रा ने जनसेवा सुराज कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल गोपालपुर की छात्रा कुमारी कुमकुम महेश्वरी को कलेक्टर का सम्मान देकर मंच में बिठाया। विधायक ओमकार मरकाम ने छात्रा कुमारी कुमकुम महेश्वरी को एक दिन का वेतन 6 हजार रुपये नगद प्रदान किए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि छात्रा कुमकुम महेश्वरी ने कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा (Annual Exam) में उच्चतम अंक हासिल किए हैं। इसलिए उन्हें एक दिन के लिए कलेक्टर बनाकर सम्मान दिया गया है।

इस कार्यक्रम में 930 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें सामाजिक न्याय विभाग के 17 संबल कार्ड, 100 स्वच्छता अभियान, 36 मनरेगा, 11 मेड बंधान, 73 आजीविका मिशन, 23 स्व सहायता समूह की 263 महिला को लाभांवित किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 7 स्पॉन्सरशिप, एक लाड़ली लक्ष्मी योजना, 5 आयुष्मान कार्ड, 15 चिकित्सा सहायता, 104 बीपीएल कार्ड, 98 पोषण आहार, 40 नामांतरण बंटवारा, 7 किसान क्रेडिट कार्ड, 100 वन विभाग नामांतरण, 53 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।

एमपी में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ाः नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा, डॉ गोविंद बोले- मंत्री, अफसरों ने किया करोड़ों का गबन, कांग्रेस जाएगी कोर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus