प्रतापगढ़. रामचरितमानस पर प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा के बयान का विरोध तेज हो गया है. इसी बीच सपा विधायक के समर्थन में आज समर्थकों ने संविधान बचाओ जुलूस निकालकर जिलाधिकारी को पत्र सौंपने जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान जुलूस निकाल रहे समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. वहीं मामला बढ़ते देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन पुलिस से भी कार्यकर्ता उलझ गए. जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- अपने ऊपर घोषित इनाम पर बोले स्वामी प्रसाद, कहा- बाबा कहें या थूककर चाटने वाला हैवान
दरअसल, सपा विधायक आरके वर्मा के समर्थन में उनके समर्थक संविधान बचाओ जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी को पत्र सौंपने जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान कलेक्ट्रेट के पास समर्थकों के बीच मारपीट होने लगी. मामले को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि कचहरी में कुछ वकीलों ने जुलूस का विरोध करने लगे. जिसको लेकर विवाद शुरु हो गया.
इसे भी पढ़ें- Union Budget 2023: बजट पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- BJP ने पहले कुछ नहीं दिया तो अब…
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन समर्थक मनमानी पर उतारू थे, जिस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस की कार्रवाई से भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक मारपीट में कई समर्थक घायल हो गए हैं. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सतपाल अंतिल ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- ताजमहल और आगरा फोर्ट में इन दिन नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए क्या है कारण…
बता दें कि वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “तुलसीदास भेदभाव, ऊँचनीच, छुआछूत, गैरबराबरी की मानसिकता से ग्रसित कवि थे, जिनकी रामचरित मानस की अनेको चौपाइयां जो संविधान विरोधी हैं, उससे आज का पिछड़ा,अनुसूचित, महिला व संत समाज अपमानित होता है, ऐसी चौपाइयों को हटाने के साथ तुलसीदास को छात्रों के पाठ्यक्रम से हटाया जाना चाहिए.” सपा विधायक के इस ट्वीट और बयान के बाद उनका भाजयुमो ने बीते दिन शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया था.
इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विवाद जारी : OBC महासभा के बाद अब पूर्व DGP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, कहा- अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक