वेंकटेश द्विवेदी, सतना/ पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (Death) हो गई। सतना जिले (Satna) में एक ट्रक ने दो अलग-अलग बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में तीन की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। इधर नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram) में एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।
सतना में तीन की मौत
मझगवा भट्ठा मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां धर्म कांटा के सामने पहले ट्रक (Truck) से सीधी भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई। इसके बाद कोठी तरफ से आये बाइक सवार हादसा कर चुके खड़े ट्रक से जा भिड़े, घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला ने तोड़ा दम
नर्मदापुरम जिले के माखननगर (Makhannagar) में अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार महिला की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे युवक और दो बच्चों की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना का लाइव फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो (Video) में दिखाई दे रहा है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज है। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक को रोकने की बजाय और तेजी से भगा कर ले गया। घटना की सूचना मिलते ही माखन नगर पुलिस ने ट्रक को पकड़कर थाने में खड़ा किया है।
माखननगर पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार शाम करीब 6:15 बजे की है। मुख्य बाजार में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के सामने से बाइक गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक (Bike) को चपेट में लेते हुए आगे बढ़ा दी। हादसे में बाइक चला रहे विनोद और उसके बच्चे एक तरफ गिर गए और मां भगवती बाई दूसरी तरफ गिर गई। मां भगवती बाई के ऊपर से ट्रक का पहिया कुचलते हुए निकल गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक